मस्जिद के भोंपुओं द्वारा मुसलमानों को हिन्दुओं के विरोध में जानबूझकर भडकाने वाले इमाम पर अपराध प्रविष्ट
नूंह (हरियाणा) हिंसा का प्रकरण
(इमाम अर्थात मस्जिद में प्रार्थना करवाने वाला)
नूंह (हरियाणा) – ३१ जुलाई के दिन ब्रजमंडल जलाभिषेक यात्रा के समय धर्मांध मुसलमानों द्वारा की हिंसा के प्रकरण में पुलिस ने नल्हड गांव की मोहम्मद पुरिया इस मस्जिद के इमाम के विरोध में अपराध प्रविष्ट किया है । इसका नाम फजरू मियां है । इसी इमाम ने ३० जुलाई के दिन मस्जिद के भोपुओं द्वारा ‘हिन्दू यहां के नल्हड मंदिर के समीप मुसलमानों की दुकानें लूट रहे हैं’, ऐसा झूठ बोला था । इसके उपरांत मुसलमान युवक बडी संख्या में यहां इकट्ठा हुए और उन्होंने हिन्दुओं के वाहनों को आग लगाई, साथ ही हिन्दुओं की दुकानों में लूटपाट की ।
मस्जिद में लगे लाउड स्पीकर से इमाम ने फैलाई थी दुकान लूटने की अफवाह, पुलिस ने बनाया आरोपित #NuhViolence #Nuh #SpreadRumor #Mosque #Haryanahttps://t.co/znsPcra5lP
— Dainik Jagran (@JagranNews) August 17, 2023
संपादकीय भूमिका
|