सर्वोच्च न्यायालय ने न्यायालय में महिलाओं के संदर्भ में प्रयोग किए जानेवाले आपत्तिजनक शब्दों पर प्रतिबंध लगाया !

नई देहली – न्यायालय में महिलाओं के संदर्भ में प्रयोग किए जानेवाले आपत्तिजनक शब्दों पर सर्वोच्च न्यायालय ने प्रतिबंध लगाया है । महिलाओं को सम्मान देने के दृष्टिकोण से सर्वोच्च न्यायालय ने न्यायालयीन वाद-विवाद एवं निर्णय में ‘वेश्या’, ‘मालकिन’ जैसे शब्दों का प्रयोग न करने को कहा है ।

इसके लिए भारत के मुख्य न्यायाधीश डी.वाइ. चंद्रचूड द्वारा १६ अगस्त २०२३ को इन नए शब्दों एवं वाक्यों के साथ ही ‘जेंडर स्टिरियोटाइप कॉम्बैट’ नामक पुस्तिका प्रकाशित की गई है । मुख्य न्यायाधीश ने कहा कि न्यायमूर्ति एवं अधिवक्ताओं के लिए यह पुस्तिका उपयुक्त है ।