पश्चिम चंपारण (बिहार) में ‘सीताराम विद्यालय’ में मुसलमान युवकों ने फहराया इस्लाम का ध्वज !
पाटलिपुत्र (बिहार) – राज्य के पश्चिमी चंपारण जिले के मझौलिया क्षेत्र में ‘सीताराम विद्यालय’ में भारतीय राष्ट्रध्वज फहराए जाने पर कुछ मुसलमान युवकों ने इस्लाम का ध्वज भी फहराया । इस प्रकरण में पुलिस ने एक को बंदी बनाया है ।
15 अगस्त पर फहराया गया इस्लामिक झंडा..!
11वीं के छात्र शाहिद हसन ने साथियों के साथ लहराया इस्लामिक झंडा. बिहार के पश्चिमी चंपारण के गांव सरैया के “सीताराम हाईस्कूल” का मामला
आखिर ये कौन सी सोच है जिसे तिरंगे से इतनी नफरत है ?
| Indian Muslims | National Flag | pic.twitter.com/kqbOzLlUui
— Shivam Dixit (@ShivamdixitInd) August 15, 2023
१५ अगस्त की सुबह विद्यालय में राष्ट्रध्वज फहराए जाने पर कुछ मुसलमान युवक विद्यालय के परिसर में घुसे और उन्होंने इस्लामी ध्वज फहराया । साथ ही मुसलमान युवकों ने कुछ आपत्तिजनक नारे भी लगाये । इस समय शिक्षक और स्थानीय लोगों ने उनका विरोध किया । पुलिस को सूचना मिलते ही वे घटना स्थल पर पहुंचे; परंतु उसके पहले मुसलमान युवक वहां से भाग गए थे । (ऐसे समय वहां के शिक्षक, स्थानीय लोग और विद्यार्थी केवल दर्शक की भूमिका में थे क्या ? हिन्दुओं की ऐसी दुर्बल मानसिकता के कारण ही आज धर्मांध बदमाश होते चले जा रहे हैं, यह जानिए – संपादक) इस समय उन युवकों में से शाहिद हसन, ११ वीं में पढने वाले इस युवक को बंदी बनाने में पुलिस ने सफलता प्राप्त की । विद्यालय के मुख्याध्यापक अशोक कुमार पर आरोप लगाए जा रहे हैं कि, वे मुसलमान युवकों के इस काम की ओर अनदेखी कर विद्यार्थियों को मिष्ठान्न बांटने में मग्न थे ।
केरल में राष्ट्रध्वज फहराए जाते समय मस्जिद के मौलवियों में विवाद !एक अन्य प्रकरण में केरल के कासारगोड जिले की ‘जमात मस्जिद समिति’ के परिसर में राष्ट्रध्वज फहराए जाते समय वहां के मुसलमान नेताओं में विवाद हुआ । इस कारण राष्ट्रध्वज का अपमान हुआ । इस घटना का वीडियो सामाजिक माध्यमों पर प्रसारित हो रहा है । पुलिस को इस प्रकरण में अपराध प्रविष्ट करने की जानकारी स्थानीय पत्रकारों ने दी । |
संपादकीय भूमिका
|