पुलिस थाने में बम विस्फोट किए जाने का झूठा वीडियो प्रसारित करने वाले ५ मुसलमानों को बंदी बनाया !
मल्लपुरम (केरल) – पुलिस थाने में बम विस्फोट किए जाने का झूठा वीडियो प्रसारित करने वाले ५ मुसलमानों को बंदी बनाया गया है । इनके नाम मोहम्मद रियाज, मोहम्मद फवाज, मोहम्मद जैस्मिन, सलीम और सलामनुल फारिश हैं । इस वीडियो में कुछ मुसलमान युवक ‘हम कहां बम विस्फोट कर सकते हैं ?’, इस विषय में चर्चा करते हुए दिख रहे हैं । इस चर्चा में सहभागी एक युवक रेलवे स्टेशन पर बम विस्फोट किए जाने की बात कह रहा है, तो अन्य मुसलमान युवक ‘पुलिस थाने में बम विस्फोट करेंगे’, ऐसा कह रहा है । उनके संभाषण के उपरांत केरल के पुलिस थाने की इमारत में बम विस्फोट होता हुआ दिख रहा है । ‘सामाजिक माध्यमों पर लोग अधिक मात्रा इस वीडियो को ‘लाइक’ करें, इसलिए यह वीडियो बनाया गया है’, ऐसा इन युवकों ने बताया ।
‘पुलिस थाने की बिल्डिंग के अंदर धमाका’… वीडियो बना किया वायरल: रियाज, फवाज, मोहम्मद जैसमीन, सलीम, फारिश केरल से गिरफ्तार#KeralaPolice #viralvideohttps://t.co/gq6RtYfV9E
— ऑपइंडिया (@OpIndia_in) August 14, 2023
संपादकीय भूमिकाऐसा वीडियो प्रसारित करने वालों की समाजविघातक मानसिकता दिखाई देती है । ऐसे लोग सामाजिक शांति के लिए खतरा ! |