(और इनकी सुनिए…) ‘कश्मिरी लोगों को उन्हें वश में रखनेवाली शक्तियों से स्वतंत्रता मिलेगी !’ – पाकिस्तान के सेनाप्रमुख
पाकिस्तान के स्वतंत्रता दिवस पर सेनाप्रमुख ने उठाया कश्मीर का सूत्र
इस्लामाबाद – पाकिस्तान के स्वतंत्रता दिवस पर लोगों को संबोधित करते हुए पाकिस्तान के सेनाप्रमुख असीम मुनीर ने काश्मीर का सूत्र उठाया । वह बोले कि जिस प्रकार ७६ वर्ष पहले हमें स्वतंत्रता मिली, उसी प्रकार कश्मीर के लोगों को भी उन्हें वश में रखनेवाली शक्तियों से स्वतंत्रता मिलेगी । पाकिस्तान के काकुल में मिलिटरी अकादमी में स्वतंत्रता दिवस के निमित्त सैनिकों को संबोधित करते हुए वह बोल रहे थे । वह बोले कि जग में ऐसी कोई भी शक्ति नहीं है जो पाकिस्तान को नष्ट कर सकेगी ।
आज पाकिस्तान का स्वतंत्रता दिवस, आर्मी चीफ ने छेड़ा कश्मीर का मुद्दा, कहा- 76 साल पहले हम आजाद हुए कश्मीर भी होगाhttps://t.co/NIa7s9ovf3 pic.twitter.com/WfD46EMnAF
— samachar 24 (@samachar24) August 14, 2023
भारत पर आरोप करते हुए पाकिस्तानी लश्कर प्रमुख ने कहा, ‘हमारा प्रतिद्वंद्वी राजनीतिक लाभ के लिए हमारे विरुद्ध अपने मन्तव्यों को बढ़ा रहा है । मुनीर ने बताया कि चीन पाकिस्तान का सच्चा मित्र है । बलुचिस्तान की जनता ने १४ अगस्त को ‘काला दिवस’ मनाने का निश्चय किया । बलुचिस्तान के नागरिक १९४७-४८ से स्वयं को पाकिस्तान का भाग नहीं मानते हैं ।
संपादकीय भूमिकापाकिस्तान आर्थिक रूप से दिवालिया हो चुका है तो भी उसका कश्मीर को प्राप्त करने का लालच कभी अल्प नहीं होता है । ऐसे पाकिस्तान को उसकी हैसियत दिखाना आवश्यक है ! |