केरल के मल्लपुरम में पी.एफ.आई. के जिहादी कार्यकर्ताओं के घरों पर मारे गए छापे !
राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने की कार्यवाही !
नई देहली – राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने (एन.आई.ए. ने) प्रतिबंधित पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया के जिहादी कार्यकर्ताओं के घरों पर छापे मारे । केरल में मल्लपुरम जिले के रिरूर में यह छापेमारी १३ अगस्त को सुबह से चालू की गई थी । कुछ दिनों पूर्व मल्लपुरम में ‘पी.एफ.आई.’ के मुख्य कार्यालय पर भी छापा मारा गया था ।
केरल के मलप्पुरम में PFI कार्यकर्ताओं के यहां NIA की रेड, कार्रवाई सुबह से ही चल रही है। इससे पहले मलप्पुरम जिले के मंजेरी में PFI मुख्यालय, ग्रीन वैली पर रेड डाली थी और उसे सील कर दिया था। #Kerala #Malappuram #NIARaid via @Legendnewsin
https://t.co/MOtRZQDVVk— LEGEND NEWS (@LegendNewsin) August 13, 2023
केंद्र सरकार ने सितंबर २०२२ में इस संगठन पर प्रतिबंध लगाया था । इस संगठन के देशभर में स्थित अनेक कार्यालयों पर और कार्यकर्ताओं के घरों पर छापे मारकर अनेक कार्यकर्ताओं को बंदी बनाया गया है । संगठन के अनेक कार्यकर्ताओं पर हत्या के अपराध प्रविष्ट हैं ।
संपादकीय भूमिकाप्रतिबंधित पी.एफ.आई. के जिहादी कार्यकर्ताओं की कार्यवाहियां आज भी चल रही हैं । इस कारण पी.एफ.आई. पर केवल प्रतिबंध लगाना उपयोगी न होकर उसकी जडों को खोदना आवश्यक है ! |