उदयपुर (राजस्थान) में श्री राजपूत करणी सेना के प्रदेशाध्यक्ष भंवर सिंह पर गोलीबारी !
उदयपुर (राजस्थान) – यहां १३ अगस्त को श्री राजपूत करणी सेना नामक हिन्दुत्वनिष्ठ संगठन के प्रदेशाध्यक्ष भंवर सिंह पर गोलीबारी की गई । संगठन की बैठक चल रही थी, उसी समय एक युवक ने आकर गोलियां चलाईं । कहा जा रहा है कि इस गोलीबारी में भंवर सिंह के मणके की हड्डी में गोली घुस गई है । त्वरित उन्हें चिकित्सालय में भर्ती किया गया ।
#Rajasthan : करणी सेना की बैठक में फायरिंग, प्रदेश अध्यक्ष भंवर सिंह को गोली मारीhttps://t.co/07Z11eVVMG
— News24 (@news24tvchannel) August 13, 2023
करणी सेना के कार्यकर्ताओं ने संबंधित युवक को पकडकर इस संदर्भ में पुलिस को जानकारी दी है । अभी आक्रमण के कारण की जानकारी नहीं मिली है ।