घाटशिरस (अहिल्यानगर) के श्रीश्रेत्र वृद्धेश्वर मंदिर में चोरी

(प्रतिकात्मक छायाचित्र)

अहिल्यानगर (महाराष्ट्र) – पाथर्डी तहसील के घाटशिरस ने गर्भगृह के नीचे और लाखों भक्तों के आस्थाकेंद्र श्रीक्षेत्र वृद्धेश्वर मंदिर में चोरों ने मंदिर के बाहरी हिस्से की ४ दानपेटियों के पैसे चुराए । ५ चोरों के मंदिर के दरवाजे की कुंडी तोडकर मंदिर में प्रवेश करने की घटना सी.सी.टीवी में आ गई है । उन्होंने मंदिर के पिछले हिस्से से नदी के समीप की दानपेटियां तोडकर उनमें से पैसे चुराए ।

मंदिर के मुख्य गर्भगृह में जिस स्थान पर स्वयंभू आदिनाथ का शिवलिंग है, उस स्थान पर रखी दानपेटी चोर तोड नहीं सके । इस कारण उन्होंने यह दानपेटी वहीं रख दी । दूसरे दिन भोर में पुजारी और कर्मचारियों को यह बात समझ में आने पर उन्होंने शिकायत प्रविष्ट की ।

संपादकीय भूमिका 

मस्जिद अथवा चर्च में चोरी होने की बात कभी सुनाई देती है क्या ?