प्रेषित मोहम्मद का अपमान करनेवालों का सिर काटने की धमकी देनेवाले गिरफ्तार !

बंदी बनाएं गएं आरोपी

यादगीर (कर्नाटक) –  सामाजिक माध्यमाें द्वारा प्रेषित  मोहम्मद का अपमान करनेवालों का सिर काटने की धमकी देनेवाले मोहम्मद अयाज एवं अकबर सैयद को कर्नाटक के यादगीर शहर पुलिस ने गिरफ्तार किया है ।  मोहम्मद अयाज एवं अकबर सैयद ने  ‘एम.आई.एम.’ के नेता अकबरुद्दीन ओवैसी ने वर्ष २०१२ में, ‘पुलिस को १५ मिनट के लिए हटाएं, फिर देखते हैं कौन अधिक शक्तिशाली है’, इस टिप्पणी को दाेहराया । (हिन्दूबहुल भारत में स्वयं को अल्पसंख्यक कहलवानेवाले मुसलमान ऐसी खुली धमकियां देते हैं एवं भारत में अल्पसंख्यकों का अस्तित्व संकट में’ ऐसा चिल्लानेवाले निधर्मीवादी एवं साम्यवादी इस संबंध में कुछ नहीं बोलते, यह ध्यान रखें ! – संपादक)  

हट्टिकुणी, यादगीर के निवासी मोहम्मद अयाज एवं अकबर सैयद के द्वेषपूर्ण भाषण का एक वीडियो सामाजिक माध्यमाें पर प्रसारित हुआ था । इस प्रकरण में हिन्दू जनजागृति समिति सहित अन्य हिन्दू संगठनों ने इन दोनों के विरुद्ध अपराध प्रविष्ट करने की मांग की थी ।  पुलिस अधीक्षक सी.बी. वेदमूर्ति ने एक प्रसिद्धीपत्रक द्वारा कहा है कि, आरोपियों ने सामाजिक माध्यमाें पर उनके समुदाय के सदस्यों को भडकाने के लिए प्रक्षोभक वीडयो प्रसारित किया था । आरोपियों के विरुद्ध भारतीय दंड संहिता की धारा १५३ (दंगे करने के लिए अन्यों को भडकाना) आदि धाराओं द्वारा अपराध प्रविष्ट किया गया है ।