‘ओ माय गाड २’ में भगवान शिव को खाद्यपदार्थ क्रय करते हुए दिखाया !
महाकाल मंदिर के पुजारी द्वारा नोटिस
उज्जैन (मध्य प्रदेश) – चलचित्र ‘ओ माय गाड २’ में अक्षय कुमार, यामी गौतम एवं पंकज त्रिपाठी की मुख्य भूमिकाएं हैं । परंतु यह चलचित्र प्रदर्शित होने से पूर्व ही विवादित हो गया है । महाकाल मंदिर के पुजारियों की ओर से अधिवक्ता अभिलाष व्यास ने चलचित्र के निर्माता विपुल शाह, दिग्दर्शक अमित राय एवं अभिनेता अक्षय कुमार को वैधानिक नोटिस भेजी है । पुजारियों का कहना है कि चलचित्र के छोटे विज्ञापन में (‘ट्रेलर’ में) भगवान शिव को खाद्यपदार्थ क्रय करते हुए दिखाया गया है । यह चलचित्र ११ अगस्त को प्रदर्शित होगा । इतना ही नहीं, अपितु महाकाल के पुजारियों ने चलचित्र परिनिरीक्षण मंडल (सेंसर बोर्ड) के अध्यक्ष प्रसून जोशी को भी नोटिस भेजी है । नोटिस में कहा गया है कि नोटिस मिलने के उपरांत २४ घंटे के अंदर चलचित्र के आपत्तिजनक द्दश्य निकालकर प्रत्यक्ष क्षमायाचना करें ।
‘OMG 2 में भगवान शिव को कचौड़ी खरीदते दिखाया’: अक्षय कुमार को महाकाल मंदिर के पुजारियों का नोटिस, कहा- 24 घंटे में हटाओ आपत्तिजनक दृश्य#OMG2 #AkshayKumar #OhMyGod2https://t.co/9rAzPKhCGA
— ऑपइंडिया (@OpIndia_in) August 8, 2023
उक्त चित्र प्रकाशित करने का उद्देश्य किसी की धार्मिक भावनाएं आहत करना नहीं है । केवल जानकारी के लिए प्रकाशित किया गया है । – संपादक |
‘अखिल भारतीय पुजारी संघ’ के अध्यक्ष एवं महाकाल मंदिर के पुजारी महेश शर्मा ने कहा, ‘ओ माय गाड २’ चलचित्र में भगवान शिव का चित्रण अनुचित पद्धति से किया गया है । इस कारण शिवभक्तों की भावनाएं आहत हुई हैं । शिवभक्तों के लिए धन नहीं, अपितु भगवान शिव का आशीर्वाद ही सबसे बडी संपत्ति है ।’
संपादकीय भूमिकादेवताओं का मानवीकरण कर उनका अनादर करनेवाले चलचित्रों पर हिन्दुओं द्वारा बहिष्कार करने से आश्चर्य नहीं लगेगा ! |