हिन्दू दुकानदार से १० लाख रुपए के कपडे लूटकर दुकान को आग लगाई !
३१ जुलाई को नूंह (हरियाना) में धर्मांध मुसलमानों की हिंसा का एक हृदय विदारक प्रसंग सामने आया !
नूंह (हरियाना) – हिन्दुओं के जलाभिषेक यात्रा पर आक्रमण करनेवाली घटना के ८ दिन पूरे हो गए हैं । अब कट्टरपंथी मुसलमानों के कृत्य सामने आ रहे हैं । ये आक्रमण पूरी तरह से पूर्व नियोजित हैं । इसके प्रमाण भी पुलिसकर्मियों के हाथ लग रहे हैं । अब प्रसारमाध्यमों में जुम्मा बाजार में कपडे की दुकान के मालिक ओमकेश कुमार द्वारा प्रविष्ट किए गए अपराध की चर्चा की जा रही है । कुमार द्वारा पुलिस में प्रविष्ट की गई याचिकानुसार ३१ जुलाई दोपहर ३ बजे मुसलमानों के एक झुंड ने आकर उनकी बंद दुकान का ताला तोडकर दुकान से ९ से १० लाख रुपए के कपडे लूट लिए । तत्पश्चात दुकान को आग लगा दी । इस घटना में दुकान जलकर भस्म हो गई है । कुमार ने पुलिस से दुकान के दोनों ओर लगाएं गए सीसीटीवी फुटेज की जांच करने की विनती की है ।