मणिपुर में राष्ट्रीय नागरिकता अधिनियम लागू करें ! – ‘कोकोमी’ की प्रधानमंत्री से मांग
इंफाल (मणिपुर) – इंफाल स्थित ‘कॉऑर्डिनेटिंग कमिटी ऑन मणिपुर इंटेग्रिटी’ (कोकोमी) नामक संगठन ने मणिपुर में मादक पदार्थों के व्यापार में लिप्त अवैध स्थलांतरिताें की पहचान करने के लिए राज्य में ‘एस.आर.सी.’ (राष्ट्रीय नागरिकता अधिनियम) लागू करने की मांग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से की है । मणिपुर की प्रशासन व्यवस्था परिवर्तित न करें तथा कुकी समाज के लिए स्वतंत्र प्रशासन व्यवस्था बनाने की अनुमति न दी जाए, ऐसा प्रधानमंत्री को दिए गए निवेदन में कहा है ।
Manipur violence: COCOMI announces boycott of state government in protest of unrest handling#Manipur #Manipurviolencehttps://t.co/xBtg730pMp
— India Today NE (@IndiaTodayNE) August 6, 2023
इस निवेदन में यह मांग भी की गई है कि, केंद्र सरकार ‘कुकी-जोमी सस्पेंशन ग्रुप्स’ के कुछ नेताओं सहित विदेशी घटकाें को पहचानकर उन्हें म्यांमार वापस भेज दे ।
संपादकीय भूमिकाबताया जाता है कि मणिपुर के हिंसाचार में म्यांमार से आए स्थलांतरितों का हाथ है । इसलिए सरकार को इस मांग की ओर गंभीरता से देखना आवश्यक ! |