कर्नाटक में चिकमंगलुरु के देवीरम्मा मंदिर में वस्त्रसंहिता लागू !
(मंदिर में प्रवेश करते समय परिधान करने वाले कपडों के संबंध में नियमावली को वस्त्रसंहिता कहते हैं ।)
चिकमंगलुरु – यहां के ऐतिहासिक देवीरम्मा देवस्थान में वस्त्रसंहिता लागू की गई है । देवीरम्मा देवस्थान में आने वाले भक्तों के पारंपरिक वस्त्रों में आने के विषय में देवस्थान कार्यकारी बोर्ड ने सूचना प्रसारित की है ।
‘मंदिर में आने वाले भक्त स्कर्ट, मिडी, स्लीवलेस ड्रेस, पैंट पहन कर मंदिर में न आएं, ऐसी सूचना का पोस्टर मंदिर के सामने लगाया गया है । देवालय परिसर में मोबाइल तथा वीडियो बनाने आदि बातों पर प्रतिबंध लगाया गया है ।
संपादकीय भूमिकाइसका आदर्श कर्नाटक के अन्य मंदिरों को भी लेना चाहिए ! |