हरियाणा के १४ गांवों में मुसलमानों का बहिष्कार !
|
चंडीगढ – हरियाणा के नूंह में हुई हिंसा के उपरांत समीप के गांवों में अत्यधिक तनाव का वातावरण है तथा हिन्दुओं में क्रोध व्याप्त है । इस पार्श्वभूमि में राज्य के ३ जिलों महेंद्रगढ, झज्जर तथा रेवाडी के १४ गांवों ने मुसलमानों का बहिष्कार करने का निर्णय लिया है । इन गांवों में ग्राम सभा आयोजित कर यह निर्णय लिया गया । नूंह में हुई हिंसा से इन ३ जिलों के हिन्दू अत्याधिक प्रभावित हुए हैं । इन १४ गांवों में हिन्दुओं ने मुसलमानों को भाडे पर घर नहीं देने तथा उन्हें नौकरी पर नहीं रखने का निर्णय लिया है ।
महापंचायत में युवकों की गिरफ्तारी से आक्रोशित गांव वालों ने चारों युवकों को रिहा करने की मांग की. साथ ही इस महापंचायत में मुसलमानों का पूर्ण बहिष्कार करने का आह्वान किया@Abhisheknayan81 #NuhViolence #Mahapanchayat #Haryana https://t.co/C8mlX8K5i2
— ABP News (@ABPNews) August 7, 2023
गुरुग्राम के तिघरा गांव में महापंचायत
नूंह हिंसा की पार्श्वभूमि पर गुरुग्राम के तिघरा गांव में हिन्दू समाज की ओर से एक महापंचायत बुलाई गई । इस महापंचायत में विश्व हिन्दू परिषद, बजरंग दल एवं हिन्दू ग्रामीण बडी संख्या में उपस्थित थे । उस समय उपस्थित हिन्दुओं ने मुसलमानों के आर्थिक एवं सामाजिक बहिष्कार का आह्वान किया । उस समय महापंचायत में गांव के सेक्टर-५७ स्थित अंजुमन मस्जिद को तोडने की मांग की गई । महापंचायत में उपस्थित लोगों का कहना था कि चूंकि यह परिसर हिन्दूबहुल है, अत: यहां मस्जिद नहीं होनी चाहिए ।
कांग्रेस विधायक मम्मन खान को बंदी क्यों नहीं बनाया गया ?
नूंह में हिंसा के उपरांत इसकी आग आसपास के गांवों तक फैल गई । गुरुग्राम में भी हिंसा हुई । इसके लिए पुलिस उत्तरदायी है, किंतु महा पंचायत में सम्मिलित हिन्दुओं का कहना था कि हिंसा का दोष हिन्दुओं पर मढा जा रहा है । मुसलमानों ने योजनाबद्ध पद्धति से हिंसा की किंतु गुरुग्राम में पुलिस ने ४ हिन्दू युवकों को बंदी बनाया है । तथापि इसी पुलिस ने नूंह में हिंसा भडकाने के लिए उत्तरदायी कांग्रेस विधायक मम्मन खान को अभी तक बंदी नहीं बनाया है । इस दंगा प्रकरण में पकडे गए निर्दोष हिन्दुओं को मुक्त करने के लिए पुलिस को ७ दिनों का समय दिया गया है । महा पंचायत ने पुलिस को सूचित किया है कि यदि ७ दिनों के भीतर उन्हें मुक्त नहीं किया गया तो महा पंचायत कठोर कार्रवाई करेगी । दंगों के प्रकरण में पुलिस द्वारा निर्दोष हिन्दुओं को बंदी बनाने पर हिन्दुओं ने रोष व्यक्त किया ।
संपादकीय भूमिकामुसलमानों के बहिष्कार से निधर्मवादी झल्ला उठे होंगे तथा हिन्दुओं पर ‘कट्टरपंथी’ होने का आरोप लगाएंगे, मूलत: हिन्दुओं पर यह निर्णय लेने की स्थिति क्यों आई ?’ क्या निधर्मवादी – समाजवादी इसका विचार करेंगे ? |