देश की सीमाएं सुदृढ की जा रही हैं ! – विदेश मंत्री एस. जयशंकर
नई देहली – विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने कहा कि भूटान एवं असम को जोडनेवाली रेल ‘लिंक’ की चर्चा चल रही है । साथ ही म्यानमार की सीमा पर भी चर्चा जारी है । देश की सीमाएं सुदृढ की जा रही हैं । उन्होंने आगे कहा, ‘भूटान एवं चीन के मध्य चर्चा जारी है एवं इस चर्चा के २४ राऊंड पूर्ण हो चुके हैं । ‘इस चर्चा का भारत पर क्या परिणाम हो सकता है’, इस संदर्भ में हम ध्यान दे रहे हैं ।’
Jaishankar: देश की सीमाओं को किया जा रहा मजूबत, विदेश मंत्री बोले- भूटान और असम के बीच रेल लिंक पर बातचीत जारी#SJaishankar #MEA #IndiaBhutanRelations #Assam #IndiaChinaBorderDispute #ModiGovernmenthttps://t.co/nbHZYS1Ydp
— Amar Ujala (@AmarUjalaNews) August 7, 2023
एस. जयशंकर ने चीन के साथ बिगड रहे संबंधों पर भी भाष्य किया है । उन्होंने कहा, ‘भारत-चीन सीमावाद के संदर्भ में चर्चा रुकी नहीं है । इस सूत्र पर शीघ्र ही बैठक होगी । पिछले ३ वर्षों में सीमा पर तनाव अल्प हुआ है । वर्ष २०१४ के उपरांत जब भारत द्वारा सीमा क्षेत्र में मूलभूत सुविधाओं का निर्माण आरंभ किया गया, तब चीन ने भी इसी क्षेत्र में अपने सैनिकों के लिए मूलभूत सुविधाएं निर्माण पर ध्यान केंद्रित करके भारत के साथ स्पर्धा की ।’