बंद के कारण इंफाल घाटी का जनजीवन अस्त-व्यस्त !
इंफाल – मणिपुर में २७ विधानसभा चुनाव क्षेत्र समन्वय समिति के आवाहन से ५ अगस्त को २४ घंटे के बंद के कारण इंफाल घाटी का जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है । सभी बस्तियों की अधिकांश दुकानें बंद थीं । सार्वजनिक यातायात एवं विद्यालय भी बंद रखे गए थे । पर्वतीय जिलों में इस बंद का अधिक प्रभाव न था ।
General strike cripples normal life in Manipur's Imphal valley#ManipurViolence https://t.co/o90ju4KCUY
— Zee News English (@ZeeNewsEnglish) August 5, 2023
इस बंद के विषय में जानकारी देते हुए समन्वय समिति के एल. विनोद ने कहा, ‘मणिपुर से संबंधित भिन्न-भिन्न सूत्रों पर चर्चा करने के लिए विधानसभा का अधिवेशन आयोजित करने की मांग के लिए बंद का आवाहन किया गया था । यह बंद लोगों की अडचनें बढाने के लिए नहीं; अपितु सरकार पर दबाव डालने के लिए था ।’
विधान सभा ने ४ अगस्त को राज्यपाल अनुसूइया उईके से अनुशंसा (सिफारिश) की थी कि मणिपुर विधानसभा का सत्र २१ अगस्त से आयोजित करना चाहिए ।