‘चंद्रयान-३’ का चंद्रमा की कक्षा में सफलतापूर्वक प्रवेश !
नई देहली – भारतीय अंतरिक्ष शोध संस्थान अर्थात इसरो ने चंद्रमा मुहिम के भाग के तौर पर १४ जुलाई ,२०२३ के दिन प्रक्षेपित किए गए ‘चंद्रयान-३’ ने पृथ्वी से ३ लाख किलोमीटर की दूरी पार कर ५ अगस्त शाम ७:०० बजे के आसपास चंद्रमा की कक्षा में सफलतापूर्वक प्रवेश किया है । चंद्रयान का यह महत्वपूर्ण स्तर था । अब इस यान के चंद्रमा पर उतरने से भारत एक कदम दूरी पर है ।
Chandrayaan-3 Mission:
“MOX, ISTRAC, this is Chandrayaan-3. I am feeling lunar gravity 🌖”
🙂Chandrayaan-3 has been successfully inserted into the lunar orbit.
A retro-burning at the Perilune was commanded from the Mission Operations Complex (MOX), ISTRAC, Bengaluru.
The next… pic.twitter.com/6T5acwiEGb
— ISRO (@isro) August 5, 2023
इस यान ने १ अगस्त को पृथ्वी के चारों ओर परिक्रमा पूर्ण कर चंद्रमा की दिशा में यात्रा चालू की थी ।