चीन को गोपनीय जानकारी देनेवाले अमेरिकी नौसेना के २ अधिकारियों को बनाया बंदी !

वॉशिंग्टन (अमेरिका) – चीन को गोपनीय जानकारी देने पर अमेरिका की नौसेना के २ अधिकारियों को बंदी बनाया गया है । उनके नाम हैं वेनहेंग जओ एवं जिनचाओ वेई । जाओ ने अमेरिकी सेना से संबंधित अनेक संवेदनशील छायाचित्र एवं वीडियो लगभग १ लाख २५ सहस्र रुपयों में बेचे  । जिनचाओ वेई ने राष्ट्रीय संरक्षण से संबंधित जानकारी दी ।

अमेरिकी अधिकारियों के अनुसार, सैन डिएगो में नौसेना तल पर सेवा करनेवाले वेई ने चीन को अमेरिकी युद्धनौकाओं से संबंधित ३० हस्तपुस्तिका एवं नौकाओं के शस्त्रास्त्रों से संबंधित जानकारी दी । इन युद्धनौकाओं में त्रुटि क्या है ? यह भी उन्होंने चीन को बताया है ।

संपादकीय भूमिका 

चीन अमेरिका की गोपनीय जानकारी एकत्र कर सकता है, तो भारत की जानकारी लेना क्या कठिन है ?