नूंह (हरियाणा) में पुलिस अधीक्षक का स्थानांतर
नूंह (हरियाणा) – यहां के पुलिस अधीक्षक वरुण सिंह का स्थानांतर किया गया है तथा उनके स्थान पर नरेंद्र बिजारनिया की नियुक्ति की गई है । नूंह में ३१ जुलाई को हुई हिंसा के समय वरुण सिंह छूट्टी पर थे ।
१. नूंह की हिंसा के उपरांत पडोसी जिलों में अभी तक हिंसा की घटनाएं हो रही हैं । पानीपत के धमीजा कोलोनी में ३ अगस्त की रात्रि को अज्ञात लोगों ने मुसलमानों की दुकानें एवं २ वाहनों पर पथराव किया ।
२. ४ अगस्त को यहां के मुसलमानों ने घर में ही नमाज पढी । पुलिस ने उनको मस्जिद में न जाने का आवाहन किया था । सभी मस्जिदों के बाहर पुलिसकर्मी नियुक्त किए गए थे ।
३. नूंह की हिंसा में अब तक ७ लोगों की मृत्यु हुई है । इसमें गृहरक्षा दल के गुरुसेवक एवं नीरज सैनिक तथा शक्ति सिंह, अभिषेक, प्रदीप शर्मा एवं अन्य २ व्यक्तियों का समावेश है । पुलिस ने कुल ९३ अपराध प्रविष्ट किए हैं एवं १८६ लोगों को बंदी बनाया है, साथ ही ७८ लोगों को जांच के लिए नियंत्रण में लिया गया है |
On the current situation in #Nuh district, SP Nuh, Varun Singla says, “Till now 55 FIRs have been registered and 141 arrests made… …”
The #Haryana Govt has issued an order for the transfer of Nuh SP Varun Singla. IPS Narendra Bijarniya replaces him as SP Nuh
📹 ANI pic.twitter.com/iR8dBumT6V
— HT Gurugram (@HTGurgaon) August 4, 2023
पुलिस कर्मचारियों ने रोहिंग्या एवं बांग्लादेशी घुसपैठिये मुसलमानों की अवैध झोंपडियों पर की कार्रवाई !
पुलिस ने देखा कि नूंह की हिंसा में यहां के रोहिंग्या एवं बांग्लादेशी मुस्लिम समाहित थे । इसलिए पुलिस ने नूंह के तावडू क्षेत्र में रोहिंग्या एवं बांग्लादेशी घुसपैठिये मुसलमानों की अवैध झोंपडियों पर कार्रवाई करते हुए उन्हें गिरा दिया । (ध्यान में आता है कि यदि नूंह में हिंसा न होती, तो सरकार ने इन झोंपडियों पर कार्रवाई न की होती । यहां ये झोंपडियां निर्माण होने तक क्या पुलिस एवं सरकार सो रही थी ? देश में इस प्रकार कितने स्थानों पर ये घुसपैठिये रह रहे हैं, इसकी जांच कर क्या उन पर कार्रवाई होगी ? – संपादक) अनुमान से २०० से अधिक झोंपडियां गिराई गईं । ४ घंटे तक यह कार्रवाई की गई । इस समय बडी संख्या में पुलिसकर्मी नियुक्त किए गए थे । इन झोंपडियों का निर्माण सरकारी भूमि पर किया गया था ।