चीन के अल्पायु बच्चे दिन में केवल २ घंटे ही इंटरनेट का उपयोग कर सकेंगे !
बीजिंग (चीन) – चीनी सरकार अल्प आयु के बच्चों के इंटरनेट के उपयोग पर कुछ नियंत्रण लगाने की तैयारी में है । इसके तहत १८ वर्ष से छोटी आयु के बच्चे दिन में अधिकतम दो घंटे ही चल-दूरभाष इंटरनेट का उपयोग कर सकेंगे । इसके अंतर्गत चीन सरकार ने सर्व चल-दूरभाष कंपनियों को कहा है कि वे ‘मायनर मोड’ नामक एक पद्धति का अनुसंधान करें । इस कारण बच्चे रात्रि १० से सवेरे ६ की कालावधि में इंटरनेट का उपयोग नहीं कर सकेंगे । चीनी अधिकारीने कहा है कि इस संदर्भ में जनता के मत मांगे गए हैं, वे २ सितंबर तक सरकार को अपने मत भेज सकते हैं ।
#China’s internet watchdog has laid out regulations to curb the amount of time children spend on their smartphones, in the latest blow to firms such as Tencent and ByteDance, which run social media platforms and online gameshttps://t.co/Rly4aKLm0w
— Hindustan Times (@htTweets) August 3, 2023
इस निर्णय के अनुसार १६ से १८ वर्ष के बच्चे अधिकतम २ घंटे इंटरनेट का प्रयोग कर सकेंगे । ८ से १६ वर्ष की आयु के बच्चे १ घंटा, जबकि इससे अल्प आयु के बच्चे केवल ८ मिनिट ही इंटरनेट का उपयोग कर सकेंगे ।
संपादकीय भूमिकाबच्चों को चल-दूरभाष के व्यसन से बाहर लाने के लिए भारत सरकार को भी कठोर निर्णय लेना आवश्यक है ! |