जौनपुर (उत्तर प्रदेश) यहां मुहर्रम के जुलूस में पाकिस्तान के समर्थन में घोषणा करनेवाले ३३ मुसलमानों को बंदी बनाया गया

जौनपुर (उत्तर प्रदेश) – जौनपुर जिले के गोधना गांव में २९ जुलाई को मुहर्रम के जुलूस में भारत विरोधी एवं पाकिस्तान के समर्थन में घोषणाएं की गईं । इस प्रकरण में पुलिस ने ३३ लोगों को बंदी बनाया है । इसका एक वीडियो भी सामाजिक माध्यमों से प्रसारित हुआ था । उसके आधार पर पुलिस ने यह कार्रवाई की । (यदि वीडियो प्रसारित न हुआ होता, तो पुलिस को जुलूस में ऐसा कुछ हुआ है, यह ज्ञात ही न होता ! इससे ध्यान में आता है कि पुलिस कितनी निष्क्रिय है ! – संपादक) 

संपादकीय भूमिका 

  • यदि कोई ऐसा कहे कि ऐसे देशद्रोहियों को पाकिस्तान भेज दें, जिससे उनको पाकिस्तान की स्थिति ध्यान में आएगी, तो इसमें चूक क्या है !
  • इन देशद्रोहियों के विरुद्ध कांग्रेस, तृणमूल कांग्रेस, समाजवादी पार्टी आदि मुसलमानप्रेमी राजनीतिक पार्टियां कभी मुंह नहीं खोलेंगी, यह ध्यान में लें !