कोयंबटूर (तमिलनाडु) में हुए बम विस्फोट प्रकरण में और एक आतंकवादी को बंदी बनाया
कोयंबटूर (तमिलनाडु) – पिछले वर्ष यहां के एक प्राचीन मंदिर के समीप चारपहिया वाहन में हुए बम विस्फोट के प्रकरण में पुलिस ने मोहम्मद इद्रीस को बंदी बनाया है । इस विस्फोट में मुख्य आरोपी जेम्स मुबिन की मृत्यु हो गई थी । राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एन.आई.ए.) के अधिकारियों ने बताया कि, इद्रीस ने उसके साथियों सहित आक्रमण करने का षडयंत्र रचा था ।
Tamil Nadu: कोयंबटूर में आईएसआईएस से जुड़े कार बम धमाके में NIA की बड़ी कार्रवाई, एक और आरोपी को किया गिरफ्तार#TamilNadu #Coimbatore #ISIS #NIA #CarBombBlast https://t.co/BW5BSxYtTg
— Amar Ujala (@AmarUjalaNews) August 2, 2023
इद्रीस और मुबिन के अच्छे संबंध थे । आतंकवादी आक्रमण के षड्यंत्र की बैठक में वे अन्य आरोपियों सहित सहभागी हुए थे । मुबिन इस्लामिक स्टेट की जिहादी विचारधारा से प्रेरित था । इसके पूर्व इस विस्फोट के प्रकरण में मोहम्मद असरूथीन, मोहम्मद थल्हा, फिरोज मोहम्मद रियास, नवास और अफसर खान के विरोध में आरोपपत्र प्रविष्ट किए गए हैं ।