किश्तवाड (जम्मू) स्थित सर्व मदरसों का प्रबंधन सरकार को सौंपने का निर्णय निरस्त !
जम्मू-कश्मीर उच्च न्यायालय का निर्णय
जम्मू – जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड में स्थित सर्व मदरसों का प्रबंधन केंद्रशासित प्रशासन द्वारा चलाने का केंद्र सरकार का निर्णय जम्मू-कश्मीर एवं लद्दाख उच्च न्यायालय ने निरस्त किया है । न्यायालय ने कहा कि, जून २०२३ में सरकार से आया अधिकृत आदेश सर्व मदरसों को लागू नहीं किया जा सकता ।
जम्मू-कश्मीर हाईकोर्ट ने केंद्रशासित प्रदेश के प्रशासन द्वारा मदरसों का प्रबंधन अपने हाथ में लेने के निर्णय को रद्द कर दिया है।#JammuAndKashmir https://t.co/oNszgWhOLk
— ऑपइंडिया (@OpIndia_in) August 1, 2023
जून २०२३ में सरकार ने किश्तवाड के ‘मौलाना अली मियां एज्युकेशनल ट्रस्ट, भटिंडी’ द्वारा संचालित मदरसों का प्रबंधन सरकार को सौंपने का आदेश जारी किया था । इसके अंतर्गत अनेक मदरसों पर कारवाई की गई । इसलिए अन्य मदरसा चालकों ने उच्च न्यायालय में याचिका प्रविष्ट कर बताया कि, उनके मदरसे उक्त न्यास के अंतर्गत नहीं आते । अतः उच्च न्यायालय ने सर्व मदरसों पर की जानेवाली कारवाई निरस्त करने का आदेश दिया । याचिकाकर्ताओं का कहना था कि, जम्मू के बठिंडी में ‘मौलाना अली मियां एज्युकेशनल ट्रस्ट’ को विदेशी संस्थाओं से पैसा आता है तथा उसने उसका दुरुपयोग किया । इसलिए सरकार ने उसका प्रबंधन स्वयं के हाथ में लिया । उस न्यास का और हमारा कोई संबंध नहीं है ।