मालदीव में आतंकवादी संगठनों को सहायता करनेवाले २९ प्रतिष्ठानों पर अमेरिका ने लगाया प्रतिबंध !

अमेरिका के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता मैथ्यू मिलर

वाशिंगटन (अमेरिका) – अमेरिका ने मालदीव में इस्लामिक स्टेट एवं अल-कायदा जैसे जिहादी आतंकवादी संगठनों को सहायता करनेवालों के विरुद्ध बडी कारवाई की है । इसके अंतर्गत आतंकवादी संगठनों को आर्थिक सहायता करनेवाले २० व्यक्तियों एवं २९  प्रतिष्ठानों पर प्रतिबंध लगाया गया है ।

अमेरिका के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता मैथ्यू मिलर ने ३१ जुलाई को बताया कि, जिन लोगों पर प्रतिबंध लगाया गया है, वे पत्रकार और स्थानीय प्रशासकीय अधिकारियों पर आक्रमण करने की योजना बना रहे थे । मालदीव में आतंकवादी आक्रमण करने के लिए आर्थिक तथा अन्य स्तराें पर सहायता करनेवालों के विरुद्ध अमेरिका कारवाई करती रहेगी । प्रतिबंधित व्यक्तिंयों में मोहम्मद अमीन का भी नाम है तथा उस पर मुसलमानों को ‘इस्लामिक स्टेट-खुरासान’ में भरती करने का आरोप है । अमेरिका ने अमीन को वर्ष २०१९ में आतंकवादी घोषित किया था । आज के ईरान, अफगानिस्तान, तजाकिस्तान, तुर्कमेनिस्तान, उजबेकिस्तान एवं उत्तर अफगानिस्तान  आदि देशों के भूभाग को ‘खुरासान’ कहा जाता है ।