झारखंड में धर्म परिवर्तन किए हुए २० हिन्दुओं का हिन्दू धर्म में पुनः प्रवेश !
रांची (झारखंड) – झारखंड के गुमला जिले में धर्मांतरित हुए हिन्दू समाज के २० लोगों ने ‘घर वापसी’ (हिन्दू धर्म में पुनः प्रवेश) की है । २८ जुलाई २०२३ के दिन उन्होंने विधिपूर्वक पूजा अर्चना कर हिन्दू धर्म में प्रवेश किया ।
‘ईसाई बन जाओ… बीमारी ठीक हो जाएगी’: लालच और धोखे से करवाया था धर्मांतरण, 2 साल बाद 20 जनजातीय लोगों ने की घर वापसी#Gharwapsi #ConversionMafiahttps://t.co/I9OZBxTmkc
— ऑपइंडिया (@OpIndia_in) July 30, 2023
२ वर्ष पूर्व ईसाई मिशनरियों ने रोग ठीक करने का लालच दिखाकर गांव में रहने वाले २० हिन्दूओं का धर्म परिवर्तन किया था । झारखंड के हिन्दू जनजागरण मंच ने आगे आकर घर वापसी के कार्यक्रम का आयोजन किया था । गांव के बुद्धेश्वर पहाण ने धर्मांतरितों को हिन्दू धर्म में पुनर्प्रवेश दिया ।
संपादकीय भूमिकाहिन्दुओं का धर्मांतरण रोकने के लिए उन्हें धर्म शिक्षा देना, यही प्रभावी उपाय है, यह जान लीजिए ! |