भाजपा में मंत्री रहते सरकार पर सर्वेक्षण के लिए दबाव क्यों नहीं बनाया ? – मायावती, बहुजन समाजवादी पार्टी
समाजवादी पार्टी के नेता स्वामी प्रसाद मौर्य के ‘हिन्दुओं के मंदिर पहले बौद्ध मठ थे, उनका सर्वेक्षण करना चाहिए’, इस विधान पर मायावती का मौर्य को प्रश्न !
लक्ष्मणपुरी (उत्तरप्रदेश) – समाजवादी पार्टी के नेता स्वामी प्रसाद मौर्य ने कुछ दिनों पूर्व ‘बद्रीनाथ , इस तीर्थ क्षेत्र सहित देश में हिन्दुओं के अनेक मंदिर पहले बौद्ध मठ थे । इन सभी का पुरातत्व विभाग द्वारा सर्वेक्षण किया जाना चाहिए’, ऐसी मांग की थी । इस पर बहुजन समाजवादी पार्टी प्रमुख मायावती ने टिप्पणी की है । मायावती ने कहा कि, मौर्य कुछ वर्ष भाजपा सरकार में मंत्री थे । तब उन्होंने सरकार पर सर्वेक्षण के लिए दबाव क्यों नहीं बनाया ? चुनाव के समय इस प्रकार के धार्मिक विवाद निर्माण करना यह मौर्य और समाजवादी पार्टी की गंदी राजनीति है । बौद्ध और मुसलमान इसकी बलि नहीं चढेंगे ।
#BSP President #Mayawati on Sunday accused Samajwadi Party leader Swami Prasad Maurya of trying to drive a wedge between communities ahead of election with his comment on demolition ofhttps://t.co/AEZdiaohUP
— Economic Times (@EconomicTimes) July 30, 2023