मणिपुर में हुई हिंसा के कारण संसद में लगातार ८ वें दिन हो-हल्ला !

संसदकार्य कुछ कालावधि के लिए स्थगित !

नई देहली – संसद के वर्षाकालीन अधिवेशन के ८ वें दिन भी विरोधी दल ने मणिपुर में हुई हिंसा के कारण हो-हल्ला मचाया । अतः लोकसभा का कार्य दोपहर २ बजेतक, तो राज्यसभा का कार्य दोपहर १२ बजेतक स्थगित रखा गया ।

(सौजन्य : Zee News) 

राज्यसभा में मणिपुर के सूत्र उपस्थित करने के पश्चात भाजपा के सभागृह नेता तथा केंद्रीय मंत्री पीयुष गोयलजी ने बताया कि हम आज ही इस बात पर विचार विमर्श करने के लिए सिद्ध हैं; किंतु विरोधी इससे दूर भाग रहे हैं ।

संपादकीय भूमिका 

लगातार हो-हल्ला होने के कारण यदि संसद कार्य में बाधा आ रही है, साथ ही हल्ला करनेवालों पर कडी कार्यवाही भी नहीं की जाती, तो यह विचार करना अनिवार्य है कि संसद का कार्य आरंभ रखेंगे या नहीं ?