बरेली (उत्तर प्रदेश) में मुसलमान महिलाओं द्वारा कावड यात्रा का मार्ग रोका जाने के कारण पुलिस द्वारा कावड यात्रियों पर ही लाठीचार्ज

लाठीचार्ज के  प्रकरण में पुलिस अधीक्षक का स्थानांतरण तथा २ अधिकारी निलंबित !

बरेली (उत्तर प्रदेश) – यहां के जोगी नवादा में कावड यात्रा जिस मार्ग से निकलनेवाली थी, वहां मुसलमान महिलाओं ने धरना आंदोलन किया । पुलिसवालों ने उन्हें हटाने का प्रयत्न किया; परंतु वे हटने के लिए तैयार नहीं थीं । अंत में यहां से जानेवाले कावड यात्रियों पर पुलिस ने  लाठीचार्ज  कर उन्हें तितर बितर किया । तत्पश्चात इस महिलाओं ने धरना छोडा तथा वे चली गईं । सरकार ने इस  लाठीचार्ज  के प्रकरण में पुलिस अधीक्षक प्रभाकर चौधरी का स्थानांतरण किया तथा पुलिस थाने के प्रमुख अभिषेक सिंह एवं पुलिस उपनिरीक्षक अमित कुमार को निलंबित किया ।

प्रसारमाध्यमाें ने दी जानकारी के अनुसार पिछले सप्ताह यहां के गुंसाई गौटिया क्षेत्र में कावड यात्रा पर मुसलमानाें ने पथराव किया था । उस समय पुलिस ने उनपर लाठीचार्ज  किया था । अब ३१ जुलार्ई  को कावड यात्री मंदिर में अभिषेक करने के लिए जा रहे थे, तब मुसलमान महिलाओं ने इस मार्ग पर धरना आंदोलन प्रारंभ किया था । कावड यात्री इसी मार्ग से जाने का कह रहे थे, इसलिए तनाव उत्पन्न हो गया था । इसलिए पुलिस ने कावड यात्रियों पर लाठीचार्ज किया ।

संपादकीय भूमिका 

  • ऐसे अधिकारियों पर अपराध प्रविष्ट कर उन्हें कारागृह में बंद करने से अन्य पुलिसवालों का हिन्दुओं पर अत्याचार करने का साहस नहीं होगा !
  • पुलिस का यह कृत्य वैसा ही है, जैसे गधा खेत खाए तथा जुलाहा मारा जाए । हिन्दुओं पर ऐसा अन्याय करने के लिए बरेली पुलिसवाले भारत के हैं कि पाकिस्तान के ?