पलामू (झारखंड) में मोहर्रम के जुलूस के समय फहराए गए तिरंगे पर अशोक चक्र के स्थान पर तलवार और उर्दू में शब्द
पलामू (झारखंड) – मोहर्रम के जुलूस में तिरंगा ध्वज फहराया गया था; लेकिन उसमें अशोक चक्र के स्थान पर तलवार और उर्दू में कुछ शब्द लिखे गए थे । इस ध्वज के छायाचित्र सामाजिक माध्यमिक पर प्रसारित होने पर पुलिस को कार्यवाही करनी चाहिए, ऐसी मांग की जा रही है । इस संबंध में पुलिस ‘जांच कर कार्यवाही कर रही है, ऐसा बताया गया है ।
‘मुहर्रम पर तिरंगे से अशोक चक्र गायब, तलवार के साथ उर्दू के शब्द’: BJP नेता ने शेयर किया फोटो, झारखंड पुलिस कह रही – क्लियर नहीं#Muharram #Jharkhandhttps://t.co/xq52RJgnH9
— ऑपइंडिया (@OpIndia_in) July 29, 2023
संपादकीय भूमिकाकल को ऐसे लोगों की ओर से तिरंगे के स्थान पर चांद तारा होने वाला हरा ध्वज फहराए जाने पर आश्चर्य न लगे ! |