मणिपुर में हिंसाचार करवानेवाले आतंकवादियों के पास पाए गए चीनी बनावटी के शस्त्रास्त्र !
इंफाळ – गत कुछ महीनों से मणिपुर में विविध स्थानों पर हिंसाचार शुरू है । ऐसी जानकारी सामने आई है कि यह हिंसाचार करनेवाले आतंकवादियों द्वारा उपयोग में लाए जा रहे शस्त्र-अस्त्र चीनी बनावट के हैं । मणिपुर में हिंसाचार घडवानेवाले बहुतांश आतंकवादी बंदूक एवं रायफलों का उपयोग कर रहे हैं । चीन-म्यानमार सीमा पर शस्त्र-अस्त्रों का काला बाजार लगता है । यहां से भी शस्त्र-अस्त्र म्यानमार सीमा पर लाकर वहां से मणिपुर राज्य में भेजे जाते हैं, ऐसी जानकारी ‘जी ’समाचार वाहिनी ने दी है ।
(सौजन्य : Zee News)
भारत के पूर्वोत्तर राज्यों में कार्यरत आतंकवादी संगठनों द्वारा चीनी बनावट के शस्त्र-अस्त्रों की आपूर्ति की जाती है । मणिपुर में हिंसाचार करवानेवाले अनेक आतंकवादी संगठनों के प्रमुखों के चीन में छिपे होने की जानकारी भी सामने आई है ।
संपादकीय भूमिकापूर्वोत्तर राज्यों में कार्यरत आतंकवादी संगठनों को चीन द्वारा भडकाए जाने की जानकारी बारंबार सामने आई है । इतना ही नहीं, अपितु चीन भारत के नक्सलवादियों की भी सहायता करता है । ऐसा होते हुए भी भारत चीन के विरोध में कठोर कार्रवाई करने के लिए क्या कदम उठा रहा है ? |