भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन ने (इस्रो ने) एक ही समय किया सिंगापुर के ७ उपग्रहों का प्रक्षेपण  !

श्रीहरि कोटा (आंध्र प्रदेश) – भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन ने (इस्रो ने) ३० जुलाई को सिंगापुर के ७ उपग्रहों का प्रक्षेपण  किया । यह प्रक्षेपण ४४.४ मीटर लंबाई के ‘पीएसएलवी-सी ५६’ रॉकेट द्वारा किया गया । पीएसएलवी की यह ५८ वीं उडान है । भेजे गए ७ उपग्रहों में ‘डीएस-एसएआर’ सबसे अधिक महत्त्वपूर्ण  उपग्रह है ।

यह उपग्रह सिंगापुर सरकार के भिन्न भिन्न तंत्रों की आवश्यकताओं  की आपूर्ति करेगा ।