हिन्दू छात्र विद्यालय में तिलक लगाकर आया; इस कारण मुसलमान छात्रों ने हिन्दू छात्र को दी मार डालने की धमकी !
|
अलवर (राजस्थान) – यहां के चौमा गांव की राजनीतिक उच्च माध्यमिक विद्यालय में एक हिन्दू छात्र तिलक लगाकर विद्यालय आया; इसलिए अन्य मुसलमान छात्रों ने उसके साथ मारपीट की, साथ ही मुसलमान छात्रों के अभिभावकों ने भी विद्यालय में घुसकर उस हिन्दू छात्र के साथ मारपीट की । इस प्रकरण में ६ लोगों के विरुद्ध अपराध पंजीकृत किया गया है ।
‘मुस्लिम बनो नहीं तो जान से मार देंगे’: तिलक लगाकर स्कूल आए हिंदू छात्र को पीटा, तनाव के बाद राजस्थान के गाँव में भारी पुलिस बल तैनात#Rajasthanhttps://t.co/MuEnp1koHK
— ऑपइंडिया (@OpIndia_in) July 28, 2023
अ. २५ जुलाई को मुसलमान छात्रों ने हिन्दू छात्र तिलक लगाकर विद्यालय में आया; इसलिए उसका विरोध किया था । दूसरे दिन अन्य भी कुछ हिन्दू छात्र तिलक लगाकर विद्यालय में आए, उस समय मुसलमान छात्रों ने उनका विरोध किया । उस समय प्रधानाध्यापक ने दोनों पक्षों के छात्रों को समझाने का प्रयास किया । प्रधानाध्यापक का यह कहना था कि तिलक लगाने पर किसी को भी आपत्ति नहीं होनी चाहिए ।
आ. २७ जुलाई की सुबह विद्यालय में इस विषय पर पुनः विवाद हुआ । उस समय ७-८ मुसलमान छात्रों में ११ वीं कक्षा में शिक्षा ले रहे हिन्दू छात्र को धमकाकर उसके माथे का तिलक पोंछने का प्रयास किया । उसके उपरांत जब यह छात्र इसकी शिकायत करने के लिए प्रधानाध्यापक के पास जा रहा था, उस समय मुसलमान छात्रों ने उसके साथ मारपीट की । इन मुसलमान छात्रों के संबंधी युसूफ को जब इसकी जानकारी मिली, तो वह भी विद्यालय पहुंचा तथा उसने भी उस हिन्दू छात्र के साथ मारपीट कर वहां से भाग गया ।
इ. हिन्दू छात्र ने कहा कि उन मुसलमान छात्रों तथा उनके संबंधी ने उसे इस्लाम का स्वीकार करने की देते हुए ‘यदि तुम मुसलमान नहीं बन गए, तो हम तुम्हें मार डालेंगे’, ऐसी धमकी दी । उसके उपरांत इस प्रकरण में संलिप्त ६ लोगों के विरुद्ध पुलिस में अपराध पंजीकृत किया गया, साथ ही गांव में बडी संख्या में पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया ।
संपादकीय भूमिका
|