सर्वोच्च न्यायालय से लेकर कनिष्ट न्यायालयों तक कुल ५ करोड प्रकरण लंबित हैं !
केंद्रीय विधि मंत्री अर्जुनराम मेघवाल ने लोकसभा में दी जानकारी !
नई देहली – केंद्रीय विधि मंत्री अर्जुनराम मेघवाल ने २९ जुलाई को एक प्रश्न का लिखित उत्तर देते हुए लोकसभा में सूचित किया कि सर्वोच्च न्यायालय सहित देश के २५ उच्च न्यायालयों तथा कनिष्ट न्यायालयों में ५ करोड २ लाख प्रकरण लंबित हैं ।
Cases pile up in Indian courts. More than 5 crore cases pending from Supreme Court to High Courts to lower courts – https://t.co/ixCzI9Unwq
— PGurus (@pGurus1) July 28, 2023
विधि मंत्री ने कहा कि गत ३० वर्षों से अधिक समय से २४ जुलाई २०२३ तक देश के उच्च न्यायालयों में ७१ सहस्त्र २०४ प्रकरण लंबित हैं । इसके अतिरिक्त जिला एवं कनिष्ट न्यायालयों में १ लाख १ सहस्त्र ८३७ प्रकरण लंबित हैं । भारत के सर्वोच्च न्यायालय के ´एकात्मक प्रकरण व्यवस्थापन तंत्र´ से प्राप्त आंकडों के अनुसार १ जुलाई तक सर्वोच्च न्यायालय में ६९,७६६ प्रकरण लंबित हैं ।
संपादकीय भूमिकागत अनेक दशकों में सर्वदलीय सरकारें तथा और गईं ! यदि कोई देशभक्त यह सोचता है कि इस भीषण समस्या का स्थायी समाधान निकाले बिना प्रत्येक संसदीय सत्र में लंबित प्रकरणों की केवल बढती संख्या सूचित करने क्या उपयोग ? तो उसमें उसकी क्या त्रुटि ? |