बेगुसराय (बिहार) में १० वर्षीय बच्ची के साथ दुष्कर्म कर की गई हत्या !
|
बेगुसराय (बिहार) – यहां १० वर्ष की बच्ची का बलात्कार कर उसकी नृशंस हत्या करने का प्रकरण सामने आया है । यह कुकृत्य उसके घर के बगल में रहने वाले एक व्यक्ति ने किया तथा उसकी हत्या कर शव को घर में ही भूमि के नीचे दबा दिया । लडकी २४ जुलाई से लापता थी, इसलिए उसके परिवार ने पुलिस में आरोप प्रविष्ट कराया तथा उसके उपरांत पुलिस ने लडकी का शव प्राप्त किया । इस दुर्दांत घटना की विशेषता यह है कि आरोपी को बंदी बनाकर कर पुलिस द्वारा छोड दिया गया । प्रकरण सार्वजनिक रूप से प्रसारित होने पर एवं जनता का विरोध आरंभ होने के उपरांत आरोपी को पुन: बंदी बनाया गया है ।
Bihar: 10-year-old girl raped and murdered by neighbour in Begusarai, buried in his basementhttps://t.co/PQLyafL31c
— OpIndia.com (@OpIndia_com) July 28, 2023
बिहार राज्य को नीतीश कुमार सरकार ने नर्क बना दिया है ! – भा.ज.पा.इस घटना पर केंद्रीय मंत्री तथा स्थानीय सांसद गिरिराज सिंह ने बिहार सरकार की आलोचना की है । उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार सरकार ने बिहार राज्य को नर्क बना दिया है । यहां वर्तमान में बहुत अपराध हो रहे हैं । दरभंगा में एक दलित हिन्दू के शव पर मूत्र विसर्जन करने की घटना भी सामने आई है । पूर्णिया में चाकू मारकर एक भा.ज.पा. नेता की हत्या कर दी गई । बेगुसराय में एक नाबालिग दलित हिन्दू लडकी को निर्वस्त्र कर पीटा गया । |
संपादकीय भूमिकाइतने गंभीर आरोप होने पर बिहार पुलिस आरोपियों को कैसे छोड सकती है ? संबंधित पुलिस अधिकारियों पर कठोर कार्यवाही की जाए ! |