कर्नाटक में मुसलमान छात्राओं ने बुरखा न पहनने के कारण बसचालक ने बस में चढने हेतु उनका किया विरोध !
कमलापुर (कर्नाटक) – यहां मुसलमान छात्राओं को बुरखा न पहनने के कारण बस में चढने का बसचालक ने विरोध किया है, इस घटना का वीडियो सामाजिक माध्यमों में प्रसारित हुआ है । इस चालक का कहना था, ‘ये छात्राएं बुरखा पहनेंगी, तब ही उन्हें बस में लिया जाएगा । इसलिए ये छात्राएं बस में नहीं चढ पाईं । इन छात्राओं ने हिजाब पहना था, तब भी उन्हें चालक ने बस में नहीं चढने दिया । चालक ने इन मुसलमान छात्राओं से कहा कि आप मुसलमान हो, इसलिए हिजाब नहीं, अपितु बुरखा पहनना चाहिए ।
Karnataka: Driver refused to let us board sans burqa, says government school student https://t.co/wt81GB8623
— Dr manoj kandoi (@drkandoi) July 28, 2023
१. चालक से स्थानीय नागरिकों ने इस संबंध में पूछने पर उसने कहा कि, बस बिगड गई है । इसलिए छात्राएं शोर कर रही हैं । बस बंद है, यह बताने पर भी वे बस में बैठ गईं ।
२. इस घटना के संबंध में राज्य के परिवहन मंत्री रामलिंगा रेड्डी ने इस प्रकरण में कारवाई करने का आश्वासन दिया । चालक ने जो कुछ किया, वह गलत है । किसको कौन सा वेश परिधान करना है ? यह उन छात्राओं का अधिकार है, ऐसा भी रेड्डी ने कहा ।
संपादकीय भूमिकाकर्नाटक में कांग्रेस सरकार आई है, तब से इस्लामी देश के समान ही स्थिति उत्पन्न हो गई है । कांग्रेस को चुननेवाले हिन्दुओं को क्या यह स्वीकार है ? |