मणिपुर में पुनः गोलीबारी !
इंफाल (मणिपुर) – मणिपुर के थोरबांग एवं कांगवे में हिन्दू मैतेई समाज एवं ईसाई कुकी समाज के आमने-सामने आ जाने से पुनः गोलीबारी एवं हिंसा हुई । इससे पूर्व २६ जुलाई को म्यानमार की सीमा पर गोलीबारी एवं आगजनी की गई । इस क्षेत्र में ईसाई कुकी बहुसंख्यक हैं । वहां दूसरे दिन भी हिंसा हुई ।
A fresh incident of #violence erupted in #Manipur‘s Churachandpur district in the wee hours of July 27 after #heavyfiring was reported from both sideshttps://t.co/C0tnlkFOcQ
— India Today NE (@IndiaTodayNE) July 27, 2023
१. हिंसा के कारण मणिपुर के कुकी-जोमी समुदाय के अनुमानत: १३ सहस्र लोगों ने पलायन कर पडोसी राज्यों में आश्रय लिया है । मिजोरम की राजधानी आइजाल में कुकी समाज के समर्थनार्थ मोर्चा निकाला गया था । इसमें मिजोरम के मुख्य मंत्री जोरामथांगा भी सहभागी हुए थे । इसमें ५० सहस्र से अधिक लोगों के सहभागी होने का दावा किया गया है ।
२. मणिपुर के मुख्यमंत्री बिरेन सिंह ने आइजॉल में कुकी समुदाय के समर्थनार्थ निकाले गए मोर्चा के विषय में अप्रसन्नता व्यक्त की है । उन्होंने कहा, ‘मिजोरम के मुख्य मंत्री जोरमथांगा को अन्य राज्य के आंतरिक प्रकरणों में हस्तक्षेप नहीं करना चाहिए । राज्य सरकार की यह लडाई मादक(नशीले) पदार्थों के विरुद्ध हैं । मणिपुर सरकार राज्य में निवासी कुकी समाज के विरुद्ध नहीं है । राज्य में होनेवाली सभी घटनाओं पर सरकार ध्यान दे रही है । मणिपुर की अखंडता नष्ट करने का प्रयास करनेवालों पर हम कठोर कार्रवाई करेंगे ।’