श्रीलंका ने तमिलों के प्रश्नों पर बुलाई सर्वपक्षीय बैठक !
कोलंबो (श्रीलंका) – श्रीलंका के राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे ने देश के अल्पसंख्यक तमिलों की समस्याओं पर चर्चा करने के लिए सर्वपक्षीय बैठक आयोजित की है । उन्होंने सर्व पक्षों को इस संदर्भ में चर्चा के लिए सम्मिलित कर, इसपर एकमत निर्माण करने का आवाहन किया है । कुछ दिनों पूर्व भारत के दौरे पर आए राष्ट्रपति विक्रमसिंघे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ श्रीलंका में रहनेवाले तमिलों के साथ संबंध सुधारने के विषय में चर्चा की थी ।
Sri Lanka President Wickremesinghe to hold all-party meeting on reconciliation of minority Tamils https://t.co/E5RTC34Dyu
— Devdiscourse (@Dev_Discourse) July 26, 2023
इस विषय में बोलते समय श्रीलंका के विरोधी पक्षनेता साजिथ प्रेमदासा ने कहा कि हमें इस बैठक की कार्यसूची संबंधी जानकारी नहीं दी गई है; परंतु लोगों के लिए हम इसमें सम्मिलित होनेवाले हैं । यदि यह बैठक प्रत्यक्ष प्रयत्न करने के स्थान पर केवल राजकीय नाटक सिद्ध हुई, तो हम इससे बाहर निकल आएंगे । कुछ राजकीय पक्षों ने इस बैठक में सम्मिलित होने से मना कर दिया है ।