आतंकवादियों पर प्रतिबंध लगाने के लिए ‘ब्रिक्स’ देश संगठित रूप से काम कर सकते हैं ! – भारत
(ब्रिक्स देश अर्थात ब्राजिल, रूस, भारत, चीन एवं दक्षिण अफ्रीका देशों का समूह)
जोहांसबर्ग (दक्षिण अफ्रीका) – भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा परामर्शदाता अजित डोवाल ने चीन एवं पाकिस्तान का नाम लिए बिना उनको ऐसे शब्दों में सुनाया कि संयुक्त राष्ट्रों के आतंकवाद विरोधी प्रतिबंध व्यवस्था के अंतर्गत आतंकवादी एवं उनके प्रतिनिधियों की सूची बनाने में ब्रिक्स देश संगठित रूप से काम कर सकते हैं । उसमें महत्त्वपूर्ण है कि संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद प्रतिबंध समिति का निर्णय राजनीति एवं दोहरी नीति से मुक्त होना चाहिए । यहां ब्रिक्स देशों की राष्ट्रीय सुरक्षा परामर्शदाताओं की बैठक में वे ऐसा बोल रहे थे । इस में ब्राजिल, रूस, भारत, चीन एवं दक्षिण अफ्रीका समाहित हैं ।
The remark by NSA Ajit Doval comes amid repeated attempts by China in the past to block listing of terrorists at UNSC#AjitDoval https://t.co/wcwMkJqPW0
— ABP LIVE (@abplive) July 26, 2023
डोवाल ने आगे कहा, ‘राष्ट्रीय शांति एवं सुरक्षा के मुख्य संकटों में से एक है आतंकवाद एक ! आतंकवादी संगठन अफगानिस्तान एवं पाकिस्तान में बिना परेशानी के अपनी गतिविधियां कर रहे हैं ।