भारत अपने सम्मान के लिए नियंत्रण रेखा भी पार कर सकता है ! – रक्षामंत्री राजनाथ सिंह
जम्मू/लेह – भारत अपने सम्मान के लिए नियंत्रण रेखा भी पार कर सकता है, ऐसा कहते हुए रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने कारगिल से पाक को चेतावनी दी है । वे २६ जुलाई को कारगिल विजय दिवस के निमित्त लद्दाख के द्रास में आयोजित एक कार्यक्रम में प्रमुख अतिथि के रूप में बोल रहे थे । वर्ष १९९९ में इसी दिन भारत ने कारगिल युद्ध में पाकिस्तान को संसार की सर्वाधिक कठिन युद्ध भूमि द्रास से खदेडकर विजय संपादन की थी । इस समय युद्ध में देश के लिए वीरगति प्राप्त सैनिकों को रक्षामंत्री ने श्रद्धांजली अर्पित की । इस अवसर पर सेना प्रमुख जनरल मनोज पांडे एवं एयर चीफ मार्शल व्ही.आर. चौधरी ने भी द्रास स्थित कारगिल युद्ध स्मारक पर पुष्पांजली अर्पित की । रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने सैनिकों को समर्थन देने के लिए नागरिकों को तैयार रहने का आवाहन किया ।
India Ready To Cross LoC To Maintain Its Honour, Says Rajnath Singh#india #LOC #RajnathSingh #IndianArmy https://t.co/3ClkXWRMJb
— Oneindia News (@Oneindia) July 26, 2023
संपादकीय भूमिकापाकिस्तान एवं चीन की भारतविरोधी कार्यवाहियां देखते हुए सैनिकाें ने नियंत्रणरेखा पार करने का यही उचित समय है, ऐसा ही भारतीयों को लगता है । |