अंजू के समान मैं पाक में गई होती, तो  मुझे मार डाला जाता ! – सीमा हैदर

नई देहली – राजस्थान स्थित भिवाडी की अंजू नामक विवाहित ईसाई महिला ने पाकिस्तान में जाकर उसके प्रेमी से विवाह किया है । उसने इस्लाम धर्म भी स्वीकारा है । विशेष यह है कि अंजू हिन्दू थी । तत्पश्चात वह ईसाई बनी थी ।  इस प्रकरण में पाक से भारत आई सीमा हैदर से प्रश्‍न पूछने पर उसने कहा कि, अंजू भारत में रहती थी । भारत एक ऐसा देश है, जहां लोग कुछ भी कर सकते हैं; क्योंकि उन्हें स्वतंत्रता होती है । पाकिस्तान ऐसा देश है, जहां यदि यह पता चलता कि, मैं देश छोडनेवाली हूं, तो मेरे साथ कुछ भी बुरा हो सकता था । हैदर को  (सीमा का पति) पता चलता कि मेरा हिन्दू युवक पर प्रेम है, तो उसने मेरी हत्या कर दी होती ।

(सौजन्य : ABP NEWS) 

भारत एवं पाकिस्तान में महिलाओं के साथ होेनेवाले व्यवहार के विषय में पूछने पर सीमा ने कहा कि, पाक के सिंध एवं बलूचिस्तान ऐसे प्रदेश हैं, जहां महिलाओं को थोडा भी आदर नहीं दिया जाता । सिंध में मेरी आयु की एक भी महिला शिक्षित नहीं है । यदि किसी महिला की ओढनी सिर से थोडी भी सरक जाए, तो उसे अपशब्द बोले जाते हैं । सिंध एवं बलूचिस्तान में महिलाओं के लिए अत्यंत कठोर नियम हैं । हमें बुरखा पहनना पडता है । भारत में वह स्थिति नहीं है । भारत में महिलाओं का आदर किया जाता है । मैं भारत आई हूं, तब से मुझे भी आदर दिया जा रहा है ।