(और इनकी सुनिए …) ‘पाक भीख मांगना बंद करे !’ – पाक के सेनाप्रमुख
इस्लामाबाद – पाकिस्तान अन्य देशों से भीख मांगना बंद करे । उसीप्रकार उसे विदेशी कर्ज पर निर्भर रहना भी अल्प करना आवश्यक है, ऐसा विधान पाक के सेनाप्रमुख सैय्यद असीम मुनीर ने किया । ‘पाकिस्तान एक प्रभावशाली एवं उत्साही राष्ट्र है, इसलिए उसे आत्मनिर्भर बनना आवश्यक है । (पाक के सेनाप्रमुख के निराधार वक्तव्य ! पाक, आतंकवादी एवं धर्मांध लोगों का घर है । इसलिए उनका विनाश निश्चित है ! – संपादक) सेनाप्रमुख ने आगे कहा, ‘सुरक्षा एवं अर्थव्यवस्था, ये सिक्के के दो पहलू हैं । पाकिस्तान में आर्थिक संकट जब तक नष्ट नहीं होता, तब तक पाकिस्तानी सेना शांत नहीं बैठेगी !’
पाकिस्तान के सेना प्रमुख सैयद असीम मुनीर ने क्यों कहा कि पाकिस्तानियों को भीख का कटोरा फेंक देना चाहिए.#Pakistan #Economy #Crisis https://t.co/oab2Gi2WeD
— AajTak (@aajtak) July 25, 2023
संपादकीय भूमिकापाकिस्तान आर्थिक दिवालियापन की स्थिति में है । इसलिए पाक के सेनाप्रमुख उसे छिपाने की कोशिश में ऐसे वक्तव्य करें, तब भी वहां की परिस्थिति बदलेगी नहीं । यह भी उतना की सत्य है ! |