भारत ने चीन की इलेक्ट्रिक चारपहिया वाहन की कंपनी के निवेश को नकार दिया !

इलेक्ट्रिक चारपहिया वाहन बनाने वाली चीन की बडी कंपनी ‘बीवायडी’

नई देहली – चीन की इलेक्ट्रिक चारपहिया वाहन बनाने वाली बडी कंपनी ‘बीवायडी’ को भारत में ८ सहस्र १८६ करोड रुपए निवेश करने की अनुमति नकार दी है । बीवायडी कंपनी भारत के भाग्यनगर में ‘मेघा इंजीनियरिंग एंड इन्फ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड’ इस कंपनी के साथ भागीदारी में परियोजना का निर्माण करना चाहती थी । भारत के इस परियोजना की अनुमति नकारने के पीछे सुरक्षा का कारण बताया गया है ।

बीवायडी ने इस परियोजना द्वारा प्रतिवर्ष १० से १५ सहस्र इलेक्ट्रिक चारपहिया वाहन उत्पादन करने के लिए बताया था । वर्तमान में यह कंपनी उसके २ इलेक्ट्रिक वाहन भारत को बेंच रही है, साथ ही इलेक्ट्रिक बसों के संबंध में भारत की ओलेक्ट्रा ग्रिनटेक इस कंपनी को तकनीकी सहायता कर रही है ।