ज्ञानवापी के वैज्ञानिक सर्वेक्षण के विरुद्ध मुसलमान पक्ष द्वारा इलाहाबाद उच्च न्यायालय में याचिका प्रविष्ट
वाराणसी (उत्तर प्रदेश) – ज्ञानवापी के वैज्ञानिक सर्वेक्षण के संबंध में जिला न्यायालय के आदेश के विरुद्ध अंजुमन इंतेजामिया मस्जिद कमिटी ने इलाहाबाद उच्च न्यायालय में याचिका प्रविष्ट की है । सर्वोच्च न्यायालय के आदेश के उपरांत यह याचिका प्रविष्ट की गई है ।
ज्ञानवापी मस्जिद में #ASI सर्वे के खिलाफ मुस्लिम पक्ष की याचिका HC में स्वीकार, कल आएगा फैसला#GyanvapiSurvey #LatestNews https://t.co/sBZaAOnZMi
— DNA Hindi (@DnaHindi) July 25, 2023
इस कमिटी ने उच्च न्यायालय में न जाकर सीधे सर्वोच्च न्यायालय में चुनौती दी थी । उस पर न्यायालय ने उन्हें उच्च न्यायालय में जाने का आदेश दिया था ।
#WATCH | On Supreme Court’s order, Vishnu Shankar Jain, representing the Hindu side in the Gyanvapi mosque case, says “Supreme Court has put a stay on the order of the District Court on survey of the Mosque complex and has asked the Allahabad Court to decide matter afresh. We… pic.twitter.com/bhJdoRrCwf
— ANI (@ANI) July 24, 2023
तब तक अर्थात २६ जुलाई को सायंकाल ५ बजे तक सर्वोच्च न्यायालय ने ज्ञानवापी के सर्वेक्षण को स्थगिति भी दी है । २६ जुलाई तक इस पर निर्णय लेने के लिए भी सर्वोच्च न्यायालय ने उच्च न्यायालय से कहा है । इसलिए इस याचिका पर २६ जुलाई को सुनवाई होनेवाली है ।