मध्य प्रदेश में धार्मिक भावनाएं आहत होने का कहते हुए मुसलमानों द्वारा पुलिस थाने के सामने प्रदर्शन !
भोपाल (मध्य प्रदेश) – राज्य के विदिशा स्थित सिरोंज के बृजेश यादव ने २० जुलाई के दिन सामाजिक माध्यम पर एक लेख प्रसारित किया था । इस पर मुसलमानों ने ‘हमारी धार्मिक भावनाएं आहत हुई हैं इससे संबंधित लोंगों पर कार्यवाही करें’, ऐसा कहते हुए पुलिस थाने के सामने प्रदर्शन किया। इस पर पुलिस ने यादव को यह लेख सामाजिक माध्यम से हटाने को कहा । यादव ने तुरंत ही इसे हटा दिया । इस प्रकरण में पुलिस ने प्राथमिकी प्रविष्ट कर जांच प्रारंभ की है । ऐसा होते हुए भी दूसरे दिन मुसलमान पुलिस थाने के बाहर जमा हुए और उन्होने ‘यादव के घर पर बुलडोजर चलाएं’, ऐसी मांग की । ‘यादव द्वारा प्रसारित किए लेख की जांच चालू है’, ऐसा पुलिस ने उन्हें बताने का प्रयास किया; लेकिन भीड पर इसका परिणाम नहीं हुआ । भीड ने ‘पुलिस ने यादव पर कार्यवाही न करते हुए उसे छोड दिया’, ऐसा आरोप लगाया । भीड को हिंसात्मक होते देख पुलिस ने लाठीचार्ज किया ।
संपादकीय भूमिकामुसलमानों की कथित धार्मिक भावनाएं आहत होने पर वे हमेशा ही संवैधानिक प्रक्रिया का उल्लंघन कर कानून हाथ में लेते हैं, यह बार-बार सिद्ध होता है । ऐसों पर डर निर्माण करने के लिए सरकार को प्रयास करना आवश्यक ! |