‘ओपेनहायमर’ फिल्म से श्रीमद्भगवद्गीता का अपमान होने वाले दृश्य को अनुमति कैसे दी ?
|
नई देहली – ‘ओपेनहायमर’ फिल्म भारत में प्रदर्शित हुई है । इस फिल्म में मुख्य भूमिका करने वाले अभिनेता सिलियन मर्फी और फिल्म की अभिनेत्री के बीच फिल्माए गए शारीरिक संबंध के दृश्य में सिलियन मर्फी अर्थात ओपेनहायमर को श्रीमद्भगवद्गीता पढते दिखाया गया है । इसका हिन्दू और उनके संगठनों द्वारा विरोध होने लगा है । अब इस विषय पर केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने ‘सेंसर बोर्ड द्वारा ऐसा दृश्य दिखाने की अनुमति कैसे मिली ,’ ऐसा प्रश्न पूछा है । साथ ही यह दृश्य निकालने के लिए समाज की ओर से सेंसर बोर्ड पर दबाव बनाए जाने की बात भी कही है ।
संपादकीय भूमिकासेंसर बोर्ड केंद्र सरकार के अधीन होते हुए भी इस प्रकार की गलती कैसे होती है ? ऐसा प्रश्न हिंदुओं के मन में हमेशा ही आता है । सरकार को इस बोर्ड में हिन्दू धर्म के अध्ययनकर्ता और हिन्दू धर्माभिमानी लोगों को नियुक्त करना चाहिए, ऐसा ही हिन्दुओं को लगता है ! |