५६ प्रतिशत युवतियां तथा ३२ प्रतिशत पुरुष घर से दूर होने पर शारीरिक संबंध रखते हैं !
केंद्र सरकार के राष्ट्रीय परिवार स्वास्थ्य सर्वेक्षण का निष्कर्ष !
नई देहली – केंद्रसरकार की ओर से ‘राष्ट्रीय परिवार स्वास्थ्य सर्वेक्षण’ (नेशनल फैमिली हेल्थ सर्वे) किया गया जिसमें भारतीयों को एच.आई.वी. रोग से संबंधित कुछ प्रश्न पूछे गए थे । इसके माध्यम से खतरनाक जानकारी सामने आई है । पति और पत्नी द्वारा बाहर अन्य लोगों से शारीरिक संबंध रखने की बात सामने आई है । इस कारण एच.आई.वी. रोग होने का खतरा बढता है, ऐसा ध्यान में है । ५६% युवतियों ने स्वीकार किया कि वे घर के बाहर होने पर शारीरिक संबंध रखती हैं, तो ३३% पुरुष घरों के बाहर रहते संबंध रखने को प्रधानता देते हैं ।
१. इस सर्वेक्षण में १५ से ४९ वर्ष आयु के महिलाओं और पुरुषों को उनके १ वर्ष के यौन जीवन के विषय में पूछा गया । इस समय १% पुरुषों ने एक से अधिक महिलाओं से शारीरिक संबंध होने की बात कही । १% से कम महिलाओं और ४% पुरुषों के अनुसार उन्होंने पति-पत्नी रिश्ते के अतिरिक्त जोडीदार अन्यों से शारीरिक संबंध रखा ।
२. एक माह से अधिक समय घर के बाहर रहने के उपरांत ही अन्य लोगों से शारीरिक संबंध निर्माण होने की संभावना बढती है, ऐसा इस सर्वेक्षण से ध्यान में आया । इसमें भी शिक्षित और संभ्रान्त व्यक्तियों में यह संख्या अधिक दिखाई दी ।
३. महिला और पुरुष लगभग ७ दिनों के अंतर पर शारीरिक संबंध रखते हैं तथा आयु अनुसार महिलाओं से संबंध रखने के अंतर में वृद्धि होती है । जिन पुरुषों और महिलाओं के विवाह को अधिक समय बीत गया है, ऐसे लोग अविवाहित लोगों की अपेक्षा कम मात्रा में शारीरिक संबंध रखते हैं ।
४. यदि महिलाएं १ माह से अधिक समय बाहर रह रही हैं ,तो उनके शारीरिक संबंध रखने वाले जोडीदारों की संख्या लगभग २.३% से अधिक होने की बात सामने आई है ।
संपादकीय भूमिका
|