सीमा हैदर भारत-नेपाल मित्रता बस सेवा का अनुचित लाभ लेकर चतुराई से भारत आई !
नेपाल के उच्चपदस्थ अधिकारी का दावा
देहली – भारत-नेपाल मित्रता बस सेवा केवल भारत एवं नेपाल के नागरिकों के लिए आरंभ की गई है । भारत एवं नेपाल के अतिरिक्त अन्य किसी भी देश के नागरिक इस सुविधा का लाभ नहीं उठा नहीं सकते । ऐसा होते हुए भी, पाकिस्तान की नागरिक सीमा हैदर इसी बस से भारत आई है, ऐसा दावा नेपाल के पोखरा स्थित भारत-नेपाल मित्रता बस के उच्चपदस्थ अधिकारी टिकाराम अधिकारी ने किया है । इस समय उन्होंने इस प्रकरण की गहन जांच करने की मांग की है ।
…तो जासूसी मदद से सीमा हैदर ने पार किया बॉर्डर? नेपाली अधिकारी का बड़ा दावा, बोले- होनी चाहिए जांच#SeemaHaider https://t.co/EPfMgS11AB
— News18 India (@News18India) July 23, 2023
टिकाराम अधिकारी ने आगे कहा, ‘सीमा गुलाम हैदर चतुर है । वह जानती थी कि पाकिस्तान से सीधे भारत पहुंच पाना असंभव है । इस कारण उसने इस मार्ग का आधार लिया । नेपाल से भारत जाने के लिए कुछ अधिक लोगों ने उसकी सहायता की होगी । वे लोग नेपाल से भारत जाने के सभी मार्गों की जानकारी रखते थे । टिकाराम ने ऐसा भी दावा किया है कि सीमा पर सभी यात्रियों की कडी जांच की जाती है; परंतु यहां भी उसने झूठी जानकारी दी होगी ।
संपादकीय भूमिकाप्रकरण की संवेदनशीलता को देखते हुए सीमा हैदर को अवैध पद्धति से भारत पहुंचानेवालों पर कठोर कार्रवाई हो, इसके लिए भारतीय तंत्र को जी तोड प्रयत्न करना आवश्यक ! |