वैज्ञानिकता के कारण विश्व का आकर्षण बन रही है भारतीय संस्कृति ! – आनंद जाखोटिया, हिन्दू जनजागृति समिति के मध्य प्रदेश एवं राजस्थान समन्वयक
भीलवाडा (राजस्थान) – ‘‘भारतीय संस्कृति पूर्णत: वैज्ञानिक है । विदेशी संस्कृति आधुनिक है और हमारी संस्कृति पिछडी है, यह न्यूनता का भाव अब छोड दे; क्योंकि आज पश्चिमी देश हमारे संस्कृति की वैज्ञानिकता के कारण हमारी और आकर्षित हो रहे हैं’’, ऐसा प्रतिपादन हिन्दू जनजागृति समिति के मध्य प्रदेश एवं राजस्थान समन्वयक श्री. आनंद जाखोटिया ने किया । वे यहां के माहेश्वरी पब्लिक स्कूल में छात्रों को संबोधित कर रहे थे । इस समय विद्यालय की व्यवस्थापक श्रीमती रुचि रस्तोगी, श्रीमती राखी मोदी, श्रीमती गायत्री जागेटिया उपस्थित थे । विद्यालय के न्यासी श्री. राजेंद्र कचोलिया, प्राचार्या अल्पा जैन के सहयोग से यह संपन्न हुआ । ९ वीं एवं १० वीं कक्षा के छात्रों ने एवं अध्यापकों ने इस मार्गदर्शन का लाभ लिया ।