दांतों में झनझनाहट पर घरेलु उपचार
‘ठंडा अथवा मीठा खाने पर दांत झुणझुणाने की पीडा यदि बारंबार होती है, तो प्रतिदिन सवेरे चाय का एक चम्मच तिल का तेल मुंह में रखें एवं सामान्यतः ५ से १० मिनट के उपरांत थूंक दें । इससे दांत झुणझुणाना अल्प होने में सहायता होती है ।’
– वैद्य मेघराज पराडकर, सनातन आश्रम, रामनाथी, गोवा. (१०.७.२०२३)
‘मुझे कुछ अवधि से दांतों में झनझनाहट होने से पीडा हो रही थी । यहां दिए अनुसार उपचार सामान्यतः १ माह करने पर मेरे दांतों में हो रही झनझनाहट पूर्णतः रुक गया ।’
– श्री. वाल्मीक भुकन, सनातन आश्रम, रामनाथी, गोवा. (२.७.२०२३)