(और इनकी सुनिए …) ‘किसी का दु:ख देखकर, हमारे हृदय में भी वेदना होती है !’ – भारत के अमेरिका के राजदूत एरिक गार्सेटी

 मणिपुर हिंसाचार पर अमरीकी राजदूत पुन: बडबडाए !

भारत के अमेरिका के राजदूत एरिक गार्सेटी

नई देहली – मणिपुर में दो महिलाओं को निर्वस्त्र कर उनका जुलूस निकालने के प्रकरण में भारत के अमेरिका के राजदूत एरिक गार्सेटी पुन:  बडबडाए । वे बोले, ‘मणिपुर में हिंसाचार भारत का अंतर्गत प्रकरण है । तब भी किसी का दु:ख देखने पर हमारा हृदय भी आहत होता है ।’

गार्सेटी आगे बोले, इस घटना का वीडियो मैंने देखा नहीं है । मैं पहली बार ही यह विषय सुन रहा हूं । मैंने इससे पहले भी कहा था कि जब किसी को दु:ख होता है, तब हमें भी दु:ख होता है ।

संपादकीय भूमिका 

  • भारत के अंतर्गत प्रश्नों में नाक घुसेडनेवाले धूर्त अमरीका के ऐसे राजदूतों को भारत को भी योग्य समय आने पर सबक सिखाना चाहिए !
  • कश्मीर, बंगाल, केरल आदि राज्यों में हिन्दुओं की सहस्रों बेटियों एवं महिलाओं पर धर्मांध मुसलमानों द्वारा अनन्वित अत्याचार का दु:ख राजदूत महाशय को क्यों कभी नहीं होता ?, ऐसा प्रश्न भारत को उन्हें पूछना चाहिए !